जमुई,विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग बिहार पटना के द्वारा जारी विज्ञप्ति के आलोक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले के कक्षा सात से नवम वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए विज्ञान विषय क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है। जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर मेधावी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किए जाने हेतु कक्षा सातवीं, आठवीं एवं नवमी के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क आयोजित सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 परीक्षा के लिए दिनांक 20 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक निशुल्क ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग बिहार पटना के ऑफिसियल वेबसाइट http://state.bihar.gov.in/dst/CitizenHome.html पर किया जा सकता है।
जिलाधिकारी के द्वारा आगे बताया गया कि उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि दिनांक 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 निर्धारित है एवं ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 17, 18,19 व 20 फरवरी 2023 निर्धारित है। परीक्षा परिणाम 24 फरवरी 2023 को घोषित किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलों में कराया जाना है। जिला स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं राज्य स्तर पर चयनित 10 टॉपर को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार पटना का ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी के द्वारा जमुई जिले के सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को इस परीक्षा में भाग लेने हेतु एवं चयनित होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गई है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क