बरहट, स्वर्गीय दिग्विजय सिंह ग्राउंड में स्टार क्लब गुगुलडीह के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने फीता काटकर किया। मैच 12 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर मटिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। जवाब में उतरी जमुई की टीम ने 9 विकेट खोकर 12 ओवर में 75 रन ही बना सकी और मैच हाथ से निकल गई । एम्पायर के रूप में राजेश सिंह व कौशल सिंह थे।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है। इस प्रकार के खेल आयोजन से क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाएं भी निखरकर सामने आती हैं। कई बार वह देश के लिए भी गौरव का विषय बनते हैं। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती ओर मानसिक विकास होता है। शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता है। समाजसेवी जनार्दन शर्मा ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। मौके पर आयोजनकर्ता मो. कलीउद्दीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट