जमुई, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा जमुई के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में 13वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया। इस बार भारत चुनाव आयोग द्वारा 13वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम Nothing like voting, I vote for sure घोषित किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारियों, जिला स्तर, विधानसभा स्तर एवं बूथ स्तर पर सभी सहभागी पक्षो ,महिला एवं युवा मतदाता, पीडब्ल्यूडी मतदाता, प्रवासी मतदाता , सेवा मतदाता, मीडिया संगठनों एवं सिविल सोसायटी संगठनों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस किसी भी युवा का उम्र 18 वर्ष हो चुका है वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। सरकार द्वारा इसके लिए अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ऑप्शन उपलब्ध करा दिया गया है। वैसे युवा जो टेक सेवी हैं वे ऑनलाइन आवेदन देकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि हाल ही के समय में जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य संपन्न हुआ है। बेहतर कार्य करने के लिए चकाई के एक बीएलओ जो शिक्षक भी हैं उनको राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सुचारू एवं सही ढंग से संपन्न हुआ है, जिसकी प्रशंसा राज्य सरकार द्वारा भी की गई है।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट