जमुई,गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।मौके पर जिलाअधिकारी अवनीश कुमार सिंह भी मौजूद थे। परेड प्लाटून में जिला पुलिस सीआरपीएफ ,एसएसबी,बीएमपी एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों सहित जवानों को संबोधित करते हुए कहा की हमे अपने आपको ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कार्यकाल के दौरान जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के सहयोग से बड़े-बड़े ईनामी नक्सलियों पर कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई में जिला पुलिस के जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई है।पुलिस दबिश के कारण कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।उम्मीद करते हैं कि नक्सलियों के विरुद्ध जो अभियान एसएसबी और सीआरपीएफ के सहयोग से चलाई जा रही है। उसमें और भी बेहतर उपलब्धियां हम लोगों को मिलेगी।
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि आम जनो की कोई भी समस्या लेकर थाना में आए तो उसे जांच पड़ताल कर करवाई करें।उन्होंने परेड में शामिल महिला प्लाटून एवं द्वितीय कमांडर का बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशंसा की। वहीं नक्सल अभियान में बेहतर कार्य करने पर जिलाअधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओंकार नाथ सिंह,पुलिस जवान जय किशन, अजय कुमार,आशीष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओंकार नाथ लाइन डीएसपी आशीष कुमार, सार्जेंट राजीव प्रीतम कुमार मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ,बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद के अलाबा पुलिस जवान मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट