जमुई जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 74वें गणतंत्र दिवस पर शान से तिरंगा लहराया। सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर याद किया गया।
श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार के भवन मंत्री सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने झंडोत्तोलन के पश्चात झंडे को सलामी दी। इसके पहले मंत्री के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।परेड की सलामी और जिलेवासियों के नाम संदेश में उपलब्धियां और जन जीवन हरियाली सहित चौमुखी विकास के संकल्प के साथ उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के कई पदाधिकारियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया।
इसके उपरांत समाहरणालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा झंडोत्तोलन जिलाधिकारी ने किया। व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन, जिला परिषद कार्यालय परिसर में जिप अध्यक्ष दुलारी देवी, अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ कार्यालय प्रांगण में एसडीपीओ डा. राकेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रांगण में सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक,शिक्षा भवन के समीप डीईओ कपिलदेव तिवारी, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन अजय कुमार भारती,झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क