जमुई, गुरुवार की देर शाम पुलिस की डायल 112 की टीम को सूचना मिली की शहर के एकलव्य कॉलेज के समीप एक घर में एक युवक आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। सूचना के मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया है। टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक परिवारिक समस्या और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने के लिये घर के कमरे में फांसी लगा रहा है। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़ कर फांसी पर लटके युवक को बचा लिया और जमुई थाने लाया गया। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया जाता है। युवक की पहचान कुणाल भारती 35 वर्ष के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि युवक कुणाल भाटिया किसी कारण मानसिक तवान में एक दो दिन से था। जिसकी समस्या को घर के परिवार और युवक की पत्नी तक नही सुन रही थी। जिसके कारण युवक मानसिक तनाव से गुजर रहा था। परिवार के लोगो द्वारा युवक की बात को इग्नोर करने के कारण युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का फैसला कर लिया और घर के एक कमरे में फांसी से झूल गया।
वहीं युवक ने बताया कि मेरी समस्या को परिवार के लोगों और मेरी पत्नी ने नहीं समझी। मैं दो-तीन दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। आखिर फैसला लिया है कि अब मेरा जीना बेकार है। उसके बाद घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिवार वालों ने इसकी सूचना जमुई पुलिस और 112 नंबर पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने फंदे से हमें उतारा। पुलिस अगर 2 मिनट और नहीं आती तो मेरी मृत्यु हो सकती थी। इस मामले को लेकर जमुई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि युवक मानसिक तनाव से गुजर रहा था।जिसके कारण वह फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उसे बचा लिया गया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क