जमुई, बुधवार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोभवरवा इलाके में एक फॉरेस्ट गार्ड का शव पंखे से लटका पाया गया। इस घटना की सूचना अन्य फॉरेस्ट गार्ड के द्वारा मलयपुर रेंज के रेंजर चरित्र चौधरी को दिया गया। सूचना मिलते ही चलित्र चौधरी ने घटना की जानकारी जमुई पुलिस के वरीय अधिकारी को दिया।मौके पर जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार और लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करने में जुट गए। पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई अस्पताल भेज दिया।मृतक फॉरेस्ट गार्ड की पहचान कन्हैया कुमार 35 वर्ष पिता उपेंद्र महतो बेगूसराय जिले के केसाव गांव के रूप में हुए है। मृतक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबारबा स्थित वन विभाग चेकनाका में कार्यरत था।जो 8अगस्त 2022 में नौकरी ज्वाइन किया था और यह उसका पहली पोस्टिंग था। मृतक फॉरेस्ट गार्ड के परिजन हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा रहे हैं। वहीं मृतक के साले का कहना है कि प्रेम प्रसंग की वजह से उन्होंने आत्महत्या किया है।
सूत्रों की माने तो मृतक जवान वन विभाग में नौकरी करने से पहले कोलकाता में गाड़ी चलाया करता था।वहीं से उसकी मुलाकात देवश्री से हुए थी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई।
वही मलयपुर रेंज के रेंजर चरित्र चौधरी ने बताया कि युवक का यह फर्स्ट पोस्टिंग था। दोपहर में सूचना मिली थी की कन्हैया पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट