सोनो, चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत में विवाहिता की हत्या को लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप लगाया है। पंचायत के भेलुआ निवासी रेशमा खातून ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया कि, बेटी का विवाह मुमताज अंसारी के पुत्र रुस्तम अंसारी से 7 वर्ष पूर्व हुई, वहीं से विवाह के समय लड़के वाले को तय की हुई रकम देने के बाद ससुराल में बेटी से दहेज की बराबर मांग की जाती थी। बेटी ने कई बार इस बात को लेकर अपने परिजनों से शिकायत भी की।
मृतिका ने 15 दिन पूर्व दूरभाष पर माता-पिता को अपने साथ हुए मारपीट की सूचना भी दी थी। जिसके पश्चात परिजनों ने लड़के वालों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, बातचीत के क्रम में मृतिका ने ₹50000 की राशि दहेज स्वरूप मांग की बात परिजनों को बताई थी। रविवार की सुबह दूरभाष पर मृतिका के परिजनों को बेटी के मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई। घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात मृतिका का शव बरामदे में पाया गया। वही ससुराल पक्ष के सारे सदस्य घर से फरार पाए गए।
चरकापत्थर थाना के पदस्थापित एसआई संजय कुमार को घटना की सूचना मिलने के पश्चात दल बल के साथ पहुंचते हुए स्थिति का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया। मृतिका की मा रेशमा खातून ने बताया कि दहेज के दानव ने पैसे की लालच में आकर बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। उन्होंने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट