जमुई, महावीर जयंती के उपलक्ष में लछुआर ने दो दिवसीय लछुआर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जमुई सांसद चिराग पासवान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान चिराग पासवान ने जैन समाज द्वारा निर्मित 108 बेड के अस्पताल और ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जमुई के विकास में जैन समुदाय का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। मुझे खुशी है कि आज यहां 108 बेड का अस्पताल खोला गया। आने वाले दिनों में कैसे मेडिकल कॉलेज के तौर पर इस अस्पताल को मान्यता प्राप्त हो उस दिशा में हम लोग काम करेंगे। जिले में केंद्र सरकार के योजना के तहत एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। अगर यहां एक और मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल जाएगा, तो जमुई को बड़ा लाभ होगा। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना में जैन समुदाय का अहम योगदान है, जिसके लिए मैं जैन समुदाय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
मेडिकल कॉलेज के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग को चिराग लेकर उठा चुके हैं सवाल
जमुई में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि इससे पूर्व दो बार कॉलेज के निर्माण की गुणवत्ता की जांच को लेकर हम लोगों ने सवाल उठाए थे और इस विषय पर जांच के लिए दिया है। गुणवत्ता पर केंद्र सरकार की नीयत और नीति अस्पष्ट है, इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। जितनी बार भी जांच में पाया जाएगा कि गुणवत्ता के साथ समझौता किया जा रहा है, तो उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी और एजेंसियों पर भी कार्रवाई होगी और उसमें पुनः जो भी सुधार की जरूरत होगी वह किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना
चिराग पासवान ने सासाराम और नालंदा में हुए संप्रदायिक तनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और इनकी महागठबंधन की सरकार के द्वारा निरंतर किया जाता है। साल दर साल ऐसी तस्वीरें सामने आती है ऐसी घटनाएं सामने आती है बिना उनसे कुछ सीखे हर बार बिहार को जलने के लिए छोड़ दिया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि इससे ज्यादा चिंता की बात क्या होगी मुख्यमंत्री खुद अपने गृह जिला को भी नहीं बचा पाए, जो मुख्यमंत्री अपने गृह जिला को जलने से ना बचा पाए, उनके नेतृत्व में बिहार कैसे सुरक्षित होगा। यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। लोजपा रामविलास पार्टी ने इस मामले में यह मांग किया है कि बिहार में अब राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। बिहार में आए दिन हत्याएं हो रही है, जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं, अपहरण हो रहा है, लूटमार हो रहा है, उसमें भी बिहार सरकार पूर्णता विफल है। जब सासाराम और नालंदा में संप्रदायिक तनाव बढ़ रहा था, तो बिहार सरकार की एजेंसियां कहा थी, इंटेलिजेंस कहा था, खुफिया विभाग क्यों नहीं इस साजिश के बारे में जानकारी जुटा पाया। अगर बिहार सरकार पहले से अलर्ट होती तो इस प्रकार की घटना को रोका जा सकता था।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट