बरहट, कियूल- जसीडीह रेलखंड पर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के लूप लाइन में रविवार की सुबह पॉल संख्या 392/15 392/17 के विच ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की कट कर दर्दनाक मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान भागलपुर जिले बरारी थाना क्षेत्र के फेरी रोड़ बरारी गांव निवासी श्याम कुमार पिता लखन लाल साव के रूप में की गई है।घटना के बारे में मृतक की पत्नी सीता प्रीति ने जीआरपी थाना में आवेदन दी है।दिए आवेदन वह लिखी है कि सुबह अपने पति के साथ ससुराल जाने के लिए 5:30 बजे जमुई रेलवे स्टेशन आई थी। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जैसे ही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पहुंचीं। इसी दौरान जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ने के कारण मेरे पति का पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे चले गए। जिससे उनकी ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई ।वहीं इस घटना की सूचना यात्रियों के द्वारा जीआरपी थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय पहुंचे और शव को रेल पटरी पर से हटा कर कब्जे में ले लिया ।इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।इस घटना से लगभग 32 मिनट तक ईएमयू ट्रेन जमुई स्टेशन पर ही खड़ी रही।इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक के पैकेट से जमुई से भागलपुर जाने का टिकट भी बरामद हुआ है। मृतक की पत्नी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है ।जिस पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।