जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की सामायिक समीक्षा, जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान एवं अध्ययन, सड़क सुरक्षा मानकों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के निर्णयों का जिलों में क्रियान्वयन, एवं जिले में गति सीमा और ट्रैफिक कालमिंग मेजर्स की समीक्षा समेत संबंधित अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की गई। जिस में मुख्यतः जिले में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया। और इसके साथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि जिले मे होने वाली दुर्घटनाओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा योजना तैयार किया जाएगा। जिले में पूर्व में हुई दुर्घटना की संख्या के अनुसार विभिन्न प्रकार के एंबुलेंस की पर्याप्ता सुनिश्चित की जाएगी। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए गुड सेमेरिटन को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके।
उन्होंने जिले वासियों से अपील किया है कि हमेशा कार चलाने और बैठने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग करें, इसके साथ ही दोपहिया वाहन को चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। गाड़ियों को ओवर स्पीड कभी ना चलाएं। ओवर स्पीड वाहन चलाने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना सबसे अधिक होती है।
बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिले के सभी थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट