बरहट :-स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार को तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप वाहन से 12 पशु को जब्त किया। इसके साथ ही वाहन चालक सहित 3 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर में भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी वाहन चालक चंद्रशेखर दास पिता विमल दास तथा उसके सहयोगी थाना क्षेत्र के ही हुसैनाबाद निवासी साहिल अहमद पिता मोहम्मद रईस ,जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीरीबांध निवासी गुलफाम अंसारी पिता मोहम्मद अली एवंगांव के ही मोहम्मद शाहरुख पिता मोहम्मद जैनुल के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बरहट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पिकअप वाहन संख्या बीआर 11 जीडी 4694 से मलयपुर लक्ष्मीपुर के रास्ते पशु तस्करी कर ले जाया जा रहा है।
jhajha: बालू लदे चलती ट्रक में लगी भीषण आग
जानकारी पाकर बरहट थानाध्यक्ष दल बल के साथ थाना क्षेत्र के मनुषघट्टा पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पिकअप वाहन को आता देख उसे रुकवाया तथा जांच की तो छोटे वाहन में 12 गायों को बुरी तरीके से बंधा पाया । तब पुलिस ने उसमें सवार सभी व्यक्ति को अपने कब्जे में ले थाना लाया तथा पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तस्करों ने स्वीकार किया कि वह की भागलपुर के ही थाना मुजाहिदपुर निवासी मोहम्मद जीशान के कहने पर वे लोग गया से बिहारशरीफ के रास्ते पशु तस्करी कर भागलपुर ले जाते जहां वे सभी पशुओं को मोहम्मद जीशान के हवाले कर देते, किंतु इसके पूर्व ही वे सभी लोग पकड़े गए। इन तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 7 हजार रुपये ,छोटा चाकू तथा मोबाइल भी बरामद किया है। सूत्रों की मानें तो इस रास्ते बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी कर बंगाल व फिर बांग्लादेश भेजा जाता है। अव सवाल यह है कि जब सभी थाना क्षेत्र में रात भर पुलिस गश्ती होती है। तो फिर तस्कर इतनी आसानी से गया से जमुई तक कैसे पहुंच गया।इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद कहते हैं कि पशुओं को सुरक्षित गौशाला पहुंचा दिया जा रहा है। साथ ही पशु तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दिया जाएगा। उन्होंने पशु तस्कर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।