जमुई, लखीसराय परीक्षा देने बाइक से जा रहे सदर थाना क्षेत्र के बालाडीह निवासी एक छात्र के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल अपराधियों ने लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट कांड के घटनाक्रम का उद्भेदन कर लिया है। इसके साथ इस कांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जबकि लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा निवासी सोनू कुमार पिता अनिल यादव, आशीष कुमार पिता दरोगी यादव, कनोलीटांड निवासी मुरारी कुमार पिता राजेंद्र यादव, बालाडीह निवासी छोटू कुमार पिता बिहारी यादव तथा बुकार निवासी सुधीर यादव के रूप में की गई है।
बुधवार को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जमुई सदर थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी नंदलाल पासवान का पुत्र अमित कुमार बीते मंगलवार को परीक्षा देने के लिए लखीसराय जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही गरसंडा पुल से पूर्व तेजो सिंह के बगीचा के पास पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद तीन चार अज्ञात लोगों ने बलपूर्वक उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट करते हुए उसकी मोटरसाइकिल छीन ली। घटना को लेकर अमित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर जमुई थाना कांड संख्या 245/23 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का गठन किया गया था। उक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया तथा पुलिस ने उनके पास से लूटी में मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार पुलिस अवर निरीक्षक स्वाति कुमारी शामिल थे।
शशि लाल की रिपोर्ट