जमुई: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में खैरा प्रखंड के डुमरिया टाँड़ निवासी खेतिहर मजदूर विष्णुदेव दास के पुत्र महेश दास ने सफलता हासिल किया है। मालूम हो कि असिस्टेंट प्रोफेसर व लेक्चरर पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें महेश ने सफलता हासिल कर प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन किया।बताते चले कि महेश ने अपनी मैट्रिक तक की पढ़ाई अपने गांव में की और इंटरमीडिएट करने के बाद बेहतर पढ़ाई के लिए पटना चला गया,जहाँ बीएससी करने के लिए पटना साइंस कॉलेज में नामांकन ले लिया।
महेश पढकर प्रोफेसर बनना चाहता था लेकिन इसके लिए लंबे समय तक संघर्ष करने में होने वाले खर्च को वहन करने में परिवार ने असमर्थता जाहिर की।इसके बाद भी हिम्मत नही हारा और अपने टयूशन पढ़ाकर पटना में रहकर पढ़ने का संकल्प लिया ।इसके बाद दूसरे प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की।महेश के इस सफलता पर परिवार व पूरा गांव में दोस्तों में खुशी का माहौल है।वहीं महेश ने बताया कि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी है।महेश दास सामजिक,राजनीतिक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय रहते है।जदयू में युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव एवं अन्य पदों पर रह चुके है आने वाले जमुई लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा सकते है। यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने पर झाझा विधायक माननीय दामोदर रावत,युवा नेता राजीव रावत,जदयू नेता ललन दास, डब्लु कुशवाहा,हरिओम कुशवाहा नीतीश कुमार,धर्मेंद्र कुमार उर्फ टिंकू , समेत विभिन्न सामाजिक राजनीतिक ,पारिवारिक सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुमताज की रिपोर्ट