Jamui: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पनभरवा बालू घाट चालान कार्यालय में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने कार्यालय से चार लाख नकद और तीन मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए कैशियर महेश कुमार ने बताया कि बीती रात 2:30 से 3:00 बजे के करीब पांच की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कार्यालय में रखें चार लाख नगद समेत तीन मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। सभी अपराधी अपने चेहरे को ढके हुए थे , जिसकी वजह से हम किसी को पहचान नहीं पाए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस ने इसे लेकर अहले सुबह छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के भौंड गांव से 2 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में बालू घाट के संवेदन या कैसियर की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि चालान कार्यालय पर ही बालू घाट के लिए सभी ट्रकों का चालान निर्गत किया जाता है और चालान का पैसा ही सेंटर में रखा हुआ था। जिसे अपराधियों ने लूटा है। इस मामले में घाट के कर्मियों की भी भूमिका संदेहास्पद है तथा पुलिस इस की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है और मामले की सभी दृष्टिकोण से छानबीन की जा रही है।
Jamui Today News Desk