Jamui, जिले के झाझा थाना अध्यक्ष किसी भी व्यक्ति को एक सेकेंड में बना देंगे आतंकवादी। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह कहते दिख रहे हैं झाझा थाना के थाना ध्यक्ष राजेश शरण । एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थाना में पहुंचे एक व्यक्ति को धमकाते हुए झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण कहते दिख रहे हैं कि ‘टेररिस्ट बनाना हम लोगों का काम है बना देते हैं एक सेकंड में।’ उसके बाद गुस्से में लाल पीला होते हुए कहते दिख रहे हैं कि तुम दोनों के ऊपर काल मंडरा रहा है।
झाझा थाना का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जाता है। मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पूर्व किसी बात की शिकायत को लेकर कई शिक्षक थाने पहुंचे थे। उसी में एक शख्स को थाना अध्यक्ष द्वारा पहले बुलाया गया था ,वह समय पर नहीं पहुंच पाया था, वह शख्स वीडियो में कहता दिख रहा है आप 1 दिन पहले बुलाए थे, उस दिन मेरे खेत में गेहूं था, क्या मैं गेहूं को छोड़ कर आ जाता। इसी बात पर थानाध्यक्ष उस शख्स पर आग बबूला होते हुए कहते हैं कि टेररिस्ट बनाना हम लोगों का काम है बना देते हैं एक सेकंड में।थानाध्यक्ष राजेश शरण का यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जमुई टुडे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
झाझा थाना अध्यक्ष के वायरल वीडियो के मामले में मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है वीडियो को टेक्निकल टीम के पास जांच के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पदाधिकारियों से कराई जाएगी। मामले में जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट