Jamui, प्रखंड अंतर्गत अगहरा बरुअट्टा पंचायत के बरुअट्टा गांव में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीण चौपाल लगाकर आम ग्रामीण जनता से मुखातिब हुए। उनकी छोटी मोटी समस्याएं सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उनकी बड़ी मांगें जैसे गांव में स्थित 3.5 एकड़ रकबे वाले धोबिया तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य, गांव में नया हाई स्कूल स्थापित कराना और खैरी रामपुर तक पक्की सड़क के निर्माण के लिए भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। धोबिया तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य बहुत शीघ्र होगा। इसका वादा हमने स्थानीय ग्रामीणों से किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बृजनंदन सिंह जी, भाजपा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री शंभूराम चंद्रवंशी जी, भाजपा जमुई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वहीं खैरा प्रखंड अंतर्गत कागेसर पंचायत के सुदूर क्षेत्र में बसे कृष्णा नगर में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीण आमसभा कर स्थानीय लोगों से संवाद कायम करते हुए उनकी समस्याएं और सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। यहां स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत थी की सुदूर क्षेत्र होने के कारण कभी कोई विधायक इनके बीच नहीं आया। स्थानीय लोगों से उनकी रोजमर्रा की समस्याएं सुनकर और मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित इस गांव में आकर समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पेयजल की समस्या इस क्षेत्र की सबसे अहम समस्या है। कई बार विधान सभा से लेकर जिला प्रशासन को इस क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने और पेयजल संकट का समेकित समाधान करने की मांग करने के बावजूद आज तक यह समस्या बनी हुई है बल्कि दिन प्रति दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। कृष्णा नगर चौपाल कार्यक्रम में मांगोबंदर मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह जी, मांगोबंदर मंडल महामंत्री श्री डबलू सिंह जी, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रणजीत सिंह जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Jamui Today News Desk