लक्ष्मीपुर, भारत सरकार डीएफएस द्वारा वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण मिशन उत्करेश अभियान के तहत शनिवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत दिग्घी पंचायत भवन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा कैंप आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित लोगों को शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश के द्वारा बैंक में खाता होने के फायदे, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना व प्रधानमंत्री अटल पेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। वहीं मौके पर उपस्थित लोगों को बीमा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरवाया गया। साथ ही जनधन खाता का भी फॉर्म जमा किया गया। इसके पश्चात शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश ने प्रधानमंत्री जीवन जोति बीमा योजना के तहत लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत जिनहरा निवासी मृतक निर्मला देवी के पति मनोज ठाकुर को 2 लाख की राशी प्रदान किया गया। इस दौरान बैंक प्रबंधक ने पीड़ित मनोज ठाकुर के खाते में भेजा गया। इस मौके पर पबना के संचालक शशिकांत झा, मोहनपुर के संचालक राजेश कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट