बरहट -पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बरहट पुलिस ने थाना क्षेत्र के जंगली इलाका धौबनी ,तलकुलिया, गरौनी ,दोवाटिया में शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया।अभियान के दौरान पुलिस ने शराब माफियाओं के द्वारा जमीन के नीचे दवा कर बड़े- बड़े प्लास्टिक के गैलन में रखे 25 किलो फूला हुआ जावा महुआ व 15 लीटर देशी शराब को बरामद किया।जिसे की जंगल में ही नष्ट कर दिया।इसके साथ ही पुलिस ने दो शराब की भट्टी को भी नष्ट किया।साथ ही शराब बनाने बाली उपकरण को भी नष्ट किया गया।हालांकि अभियान के दौरान एक भी शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगी।स्थानीय लोगों की माने तो इन जंगली क्षेत्रों में अवैध रूप से देसी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है।जिले के साथ-साथ लखीसराय जिले के लोग भी जंगल के रास्ते पहुंच जाता है।इस दौरान पुलिस ने कई शराब तस्कर गिरफ्तार भी किया है।इसके बाबजूद भी अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हो पाया है।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र के इन इलाकों में शराब माफियाओं के द्वारा देसी शराब बनाया जा रहा है।सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया।इसी दौरान फूला हुआ जावा महुआ व देशी शराब को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु एसआई विपिन चंद्र पाल्टा, एएसआई बिगन मुंडा, विजय कुमार सहित महिला एवं पुरुष बल शामिल थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।