बरहट -मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एन एच 333 पर स्थित जावातरी चौक के समीप सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार पति पत्नी सहित दो अन्य लोग घायल हो गया।घायलों की पहचान मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथिया डाढा गांव निवासी अमित शर्मा पिता सुरेन्द्र शर्मा कंचन देवी पति अमित शर्मा ।जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिगहि बरमनियां गांव निवासी फंटूश शर्मा पिता विंदेशारी शर्मा और बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत जावातरी गांव निवासी उर्मिला देवी पति सत्तन यादव के रूप में हुए है।बताया जाता है की घायल अमित शर्मा अपनी शादी के बाद अपनी पत्नी, सास,ससुर,साला के साथ पूजा अर्चना करने के लिए दो बाइक से लखीसराय जिले के एक मंदिर जा रहा था।इसी दौरान जावातरी चौक के पास अचानक एक महिला दौड़ कर सड़क पार करने लगी।तभी अमित का बाइक कंट्रोल नही हो पाया और महिला को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क पर गिर गया।वहीं पीछे से दूसरे बाइक से आ रहे अमित के साला फंटूश ने अपने जीजा के बाइक ने टक्कर मार दिया।इस दुर्घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इसकी सूचना मलयपुर व बरहट पुलिस को दिया ।सुचना मिलते ही मौके पर एसआई मनोज कुमार सिंह ,एएसआई मनोज कुमार यादव मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक संख्या बीआर 08 एन 2240 को जप्त कर सभी घायलों को इलाज के लिए उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर भेज दिया। जहां की डॉक्टर के द्वारा प्रथिमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया जाता है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट