Jamui, पुलिस ने अलग-अलग कांडों में संलिप्त 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस द्वारा चंद्रमंडी थाना अंतर्गत माधोपुर बाजार से मोबाइल दुकानदार से लूट मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि झाझा थाना क्षेत्र के द्वारपहडी पैरगाहा पक्की सड़क पर कटहरा नदी पुल के समीप रामजी मुर्मू हत्याकांड मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामले के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
उक्त दोनों मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि बीते 9 जून को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार के मोबाइल दुकानदार धीरज कुमार माथुरी और उसके भाई शशीकांत कुमार से रात्रि 8:30 बजे देवघर चकाई मार्ग के धमानिया मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा वृक्ष के डाल से रास्ता रोककर पिस्टल का भय दिखाकर डंडा से सिर पर हमला कर मोबाइल दुकानदार का बैग लूट लिया गया था। अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार से लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और 2 लाख रुपया समेत बैग लूटकर जंगल की ओर फरार हो गए थे। इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कर्मवीर पासवान पिता भगवान पासवान पता लक्ष्मीपुर, पवन कुमार पासवान पिता बद्री पासवान, जितेंद्र पासवान पिता कांग्रेस पासवान पता रायचोर थाना चंद्रमंडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपी के पास से घटना में लूटी गए रुपए में से 15000 रुपया डेल कंपनी का लैपटॉप एचपी का लैपटॉप बैग और सैमसंग कंपनी का 2 एंड्राइड फोन बरामद किया गया है। वही इस मामले में दो आरोपी फरार हैं जिसका नाम अभी गुप्त रखा गया है।
वही बीते 5 जून को झाझा थाना क्षेत्र के द्वारपहडी पैरगाहा पक्की सड़क पर कटहरा नदी पुल के समीप रामजी मुर्मू को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को अनुसंधान के क्रम में यह बात पता चली कि मृतक रामजी मुर्मू का अपने ही गांव दरियो के ब्रह्मदेव यादव के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद को लेकर ब्रह्मदेव यादव ने साजिश रचकर महेंद्र साव, संजय हांसदा, पंकज यादव और सुमन कुमार द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना से 1 दिन पहले भी मृतक का ब्रह्मदेव यादव से जमीन को लेकर वाद विवाद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में महेंद्र साव और संजय हांसदा को गिरफ्तार किया है दोनों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किया है।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट