जमुई,अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर एडीएम जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा झंडी दिखाकर सौ से अधिक आपदा मित्रों को पटना रवाना किया। आपदा के समय जोखिम को कम से कम किया जा सके और साथ ही उनके सहयोग से प्रभावित लोगों को शासन और प्रशासन के माध्यम से तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके , इसके लिए जिले में सौ से अधिक आपदा मित्रों (स्वंयसेवकों) का चयन किया गया है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से जिला आपदा प्रबंधन शाखा के माध्यम से नामित मित्रों को पटना में निःशुल्क आवासन के साथ 12 दिनों तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है।
Video Player
00:00
00:00
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर एडीएम सत्येंद्र मिश्रा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर वाहन पर सवार आपदा मित्रों को ट्रेनिंग के लिए पटना रवाना किया। एडीएम जमुई ने इस अवसर पर बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 12 दिन का पूर्ण ट्रेनिंग लेने के उपरांत उन्हें आपदा से बचाव के लिए जरूरी किट दिए जाएंगे और तय मानदेय भी आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में अंतरित कराया जाएगा। उन्होंने आपदा मित्रों को निष्ठा के साथ प्रशिक्षण लेने का संदेश दिया। आपदा प्रबंधन शाखा के जिला प्रभारी पदाधिकारी आर. के. दीपक समेत कई अधिकारी एवं कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे। सर्वविदित है कि बिहार के संवेदनशील जिलों में जमुई का नाम शामिल है। सम्बंधित जिले में अचानक कोई आपदा आने पर तुरंत इनकी सहायता ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि आपदा मित्र के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से प्रशिक्षण से सम्बंधित परियोजना चलाई जा रही है। नामित आपदा मित्रों का पटना में 12 दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग होगा। ट्रेनिंग में आने – जाने , ठहरने , भोजन आदि की व्यस्था बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना द्वारा की जाएगी। आपदा मित्रों को प्रशिक्षण से सम्बंधित किट भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आपदा मित्रों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना द्वारा प्रदान किया जाएगा। आपदा मित्रों को रवाना करने के अवसर पर कंसल्टेंट आपदा प्रबंधन शाखा जमुई विकास,प्रोग्रामर रोशन कुमार सहित आपदा प्रबंधन शाखा जमुई के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क