Jamui, लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं मामले में संलिप्त कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी पर लक्ष्मीपुर, बरहट, खैरा थाना में हत्या ,लूट,अपहरण, आर्म्स एक्ट, डकैती, मारपीट सहित कई मामला दर्ज है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के हदहदिया गांव निवासी मुकेश साह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी साल 2011 में गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना गांव के पूर्व पीपी के घर में घुसकर उसका एक बेटा का अपहरण कर लिया था। इस घटना के बाद मुकेश चर्चा में आया था। इसके बाद उक्त अपराधी के द्वारा साल 2011, 2016 ,2018 में बैंक लूटपाट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, डकैती, मारपीट सहित कई अन्य अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया गया था। वहीं पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर कई मामलों में जेल भी भेज चुकी है। वह एक संगीन मामले में फरार चल रहा था।
बताया जाता है की जेल से निकलने के बाद मुकेश पुलिस को चकमा देकर महाराष्ट्र में रह रहा था। बीते दिन मंगलवार को लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की मुकेश घर आया हुआ है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ हदहदिया गांव मुकेश गिरफ्तार करने पहुंचा। मुकेश के घर के समीप पुलिस जैसे ही पहुंची , मुकेश भागने लगा , जिसे की पुलिस जवानों ने चारों तरफ से घेर कर पकड़ा और कर थाना ले आया। सूत्र बताते हैं कि मुकेश का नक्सली संगठन के कई हार्डकोर नक्सलियों के साथ भी संबंध रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आधा दर्जन से अधिक मामलों में संलिप्त है। कई बार जेल जा चुका है और एक मामले में फरार चल रहा था जिसे कि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट