सोनो (jamui), थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान में 5 व्यक्तियों पर अवैध बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार और उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर लखनक्यारी पंचायत के डुमरी स्थित कई घरों पर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें कई उपभोक्ता 174 वाट बिजली की बाइपास चोरी के आरोपी पाए गए। छापेमारी दल में शामिल कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार नागर, मानव बल में शामिल रामदेव कुमार, प्रमोद कुमार और मिथिलेश कुमार की टीम जब डुमरी गांव पहुंची तब उन्होंने स्वर्गीय बिंदेश्वरी पांडे के पुत्र मिथिलेश पांडे पर अवैध बिजली उपयोग का दोषी पाते हुए ₹5242 का जुर्माना, हरी पांडे के पुत्र सीताराम पांडे पर 183 वाट बाईपास बिजली के उपयोग का दोषी पाते हुए ₹5513 का जुर्माना, स्वर्गीय केशव पांडे के पुत्र शिवचरण पांडे के ऊपर ₹5242 का जुर्माना, शिवचरण पांडे के पुत्र राधारमण पांडे पर 8800 रुपए का जुर्माना और शशि पांडे के पुत्र अजीत कुमार पर ₹6326 का जुर्माना लगाया गया। उक्त अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की अनुशंसा की गई।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट