बरहट , पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन रविवार को बरहट थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना में लंबित पड़े विभिन्न मामलों की गहनता से लगभग तीन घंटे तक समीक्षा किया। इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से वारी-वारी से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामले को लेकर थानाध्यक्ष से गहन पूछताछ किया।
पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने अवैध बालू परिचालन ,क्राइम कंट्रोल , तथा शराबबंदी अभियान को कड़ाई से लागू करने की निर्देश दिए तथा कई मामलों में फरार चल रहे आरोपितों की जल्द गिरफ्तार करने को कहा ।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, अंचल निरीक्षक सुशील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष एके आजाद ,एसआई विनय कुमार ,हीरालाल यादव, अनुप कुमार सिंह, एएसआई बिगन मुंडा सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट