JAMUI : शहर के शिल्पा विवाह भवन में डॉक्टर एसएन झा और जाने-माने समाजसेवियों ने जमुई वासियों का मनोरंजन करते हुए हास्य व्यंग और कटाक्ष के साथ पागल नामक नाटक का मंचन कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। जमुई नाट्य मंच के द्वारा आज 25 वर्षों के बाद जमुई के जाने-माने चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ एसएन झा के प्रयास से पागल शीर्षक नामक नाटक का मंचन किया गया। प्रबुद्ध जोशी द्वारा लिखित नाटक पागल का मंचन में डॉ एसएन झा, समाजसेवी भावानंद, डी डी वर्मा, उत्कर्ष, डॉक्टर रिंकी एवम डॉक्टर सुमन ने अपने अपने किरदारों में जान डाल कर लोगों को सामाजिक संदेश देते हुए हास्य व्यंग और कटाक्ष से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रिंकी के भारतनाट्यम की प्रस्तुति से प्रारंभ हुआ। डॉ रिंकी के भारतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति को देखकर दर्शक की तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।जिसके बाद एनजीओ से जुड़ी बच्चियों ने भी लोकगीत पर डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। शहर में 25 वर्षों बाद नाटक की शानदार प्रस्तुति और शहर के नामचीन समाजसेवियों को मंच पर नाटक करते देखकर दर्शक उनके शानदार एक्टिंग को देखकर दंग रह गए। नाटक के मंचन के दौरान जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रबुद्ध जन, समाजसेवी, राजनेताओं और भारी संख्या में जुटे दर्शकों ने डॉ एसएन झा के प्रयास की सराहना किया। वहीं नाट्य की प्रस्तुति जमुई शहर के प्रतिष्ठित लोगो ने किया है। जिसको लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट