बीते 7 जुलाई को भी चोरों ने किराना दुकान में दिया था चोरी की घटना को अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद
Jamui, लक्ष्मीपुर बाजार में बीते कुछ दिनों से चोरों ने आतंक मचा रखा था। लक्ष्मीपुर बाजार स्थित एक किराना दुकानदार योगेश साह उर्फ करू साह के दुकान से बीते 7 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर 80 हजार नगद समेत कई अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया था। चोर को पहले से ही पता था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, इसलिए चोर चादर ओढ़ कर दुकान के अंदर घुसा था। ताकि उसकी पहचान छुपी रह सके।
चोरी की घटना के बाद किराना दुकानदार योगेश साह पूरी तरह सतर्क हो गया था। वह लगातार अपने दुकान की निगरानी कर रहा था। इसी दौरान बीती रात चोरों द्वारा फिर उसके दुकान में चोरी की नियत से घुसने का प्रयास किया गया। लेकिन इस बार चोर का प्रयास विफल रहा और योगेश साह एवं स्थानीय लोगों ने चोर को मौके पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार चोर की पहचान मोनू कुमार पिता प्रमोद साह निवासी टेंगहरा, लक्ष्मीपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि मोनू कुमार द्वारा चोरी की नियत से योगेश साह के किराना दुकान में घुसने का प्रयास किया गया, जिसको ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया । ग्रामीणों ने चोर को थाने के सुपुर्द कर दिया है। पूछताछ में पता चला कि मोनू कुमार के साथ 3 अन्य चोर भी थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट