Jamui, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट- रतनपुर मुख्य सड़क स्थित लखैय पहाड़ी के समीप तीन की संख्या में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पिस्टल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया। जब सीएसपी संचालक ने मोटरसाइकिल नहीं रोका तब बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पीछे से गोली मार दिया। गोली सीएसपी संचालक इन कमर को सोते हुए निकल गई। घटना के बारे में दिग्घी निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक बंकेश कुमार ने बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित बैंक आफ बड़ौदा की मोहली शाखा से 1.95 लाख रुपया लेकर बाइक से सीएसपी लौट रहा था। इसी दौरान लखैय पहाड़ी के समीप तीन की संख्या में पीछाकर आए हथियारबंद लुटेरों ने पीछे से गोली मार दिया। सीएसपी संचालक बंकेश कुमार ने घटना की सूचना लक्ष्मीपुर थाना को दिया। सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश केहरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश केहरी ने बताया कि लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 10 दिन पूर्व भी बंकेश कुमार के साथ कुछ अपराधियों द्वारा कर्रा गांव के समीप लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश किया था।बता दें कि इससे पहले 8 मार्च 2022 को अपराधियों ने थाना क्षेत्र के बमकाली स्थान के समीप सीएसपी संचालक श्याम सुंदर गुप्ता को गोली मारकर उसके पास से छह लाख रूपया लूट लिया था। घटना उस वक्त हुई थी जब वह लक्ष्मीपुर स्थित एसबीआई शाखा से रूपया लेकर बाइक से घर लौट रहा था।
कुमार नेहरू के साथ आशीष झा की रिपोर्ट