Jamui, लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिनवेरिया गांव में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया की गिरफ्तार दोनों अपराधी में एक थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनंदपुर घर निवासी प्रकाश दास का पुत्र मंटू दास तथा दूसरा भी थाना क्षेत्र के ही नौआठिका साकल गांव निवासी बलदेव दास का पुत्र रंजीत दास उर्फ मंटू दास है.। दोनों अपने अन्य सहयोगियों के साथ झारखंड के देवघर में एक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए चिनवेरिया में जुट कर योजना बना रहे थे। तभी सूचना मिली कि कुछ अपराधी चिनवेरिया में किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एस आई मुकेश कुमार केहरी, एस आई विवेक कुमार चौधरी, एस आई दिनकर पुलिस बल के साथ चिनवेरिया में बताएं गए स्थान पर पहुंचने ही वाली ही थी की पुलिस पर नजर पड़ते ही दोनों मोटर साइकिल से भागने लगा। भागने के क्रम में दोनों अपराधी को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान रंजीत दास उर्फ मंटू दास के पास एक देशी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस तथा मंटू दास के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने एक मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया। जिसका नंबर बीआर 46 एफ 8216 हैं। पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधी ने अपने 3 साथी का नाम पुलिस को बताया है। पुलिस अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट
फोटो पर क्लिक कर देखिए, आदिवासी बच्चों की जंगल बचाने की अनोखी मुहिम