Jamui, जिले एक शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। जहां एक प्रेमी जोड़ों को चोरी-चुपके से मिलना महंगा पड़ गया और दोनों की बरहट प्रखंड अंतर्गत पतनेश्वर धाम में हिंदू रीति रिवाज से परिजनों ने शादी में ही करा दी । दरअसल सोनो प्रखंड बोझाएत गांव निवासी महेश्वर ठाकुर का पुत्र आनन्द कुमार ठाकुर का सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव की एक युवती के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।बताया जाता है की प्रेमी आनंद के बड़े भाई प्रभाकर ठाकुर की शादी युक्त प्रेमिका की चचेरी बहन से अगहरा गांव में हुआ है। बड़े भाई के ससुराल वह अक्सर आया करता था।
इसी दौरान भाई के साली से उसकी मुलाकात हुई और एक दूसरे ने अपना अपना मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिया।मोबाइल पर घंटो बाते होने लगी। धीरे धीरे दोनो ने प्यार हो गया और एक दूसरे के साथ जीने मरने के कसमें खाने लगे। आनंद धनबाद में रहकर बीए में पढ़ाई कर रहा है। दो दिन पहले धनबाद से वह अपने घर सोनो बोझाएत आया हुआ था। मंगलवार की सुबह वह अपनी प्रेमिका से मिलने जमुई पहुंचा और एक होटल के कमरे में मिलने का प्लान बनाया।दोनो प्लान के मुताबिक होटल भी पहुंच गया। इस बात की जानकारी ग्रामीणों और लड़की के परिजनों को हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने रंगे हाथ दोनो को मिलते पकड़ लिया। परिजनों ने पहले दोनो की शादी एक बगीचे में करा दी। फिर देर शाम पतनेश्वर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दिया गया। मौके पर दोनो के परिजनों के द्वारा आशीर्वाद देकर नवविवाहित जोड़े को विदा कर दिया गया।बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट