जमुई के बोधवन तालाब स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर बाहर निकल रही एक महिला से अज्ञात अपराधियों ने 5 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक के बाहर महिला से अपराधी रुपया छीन कर फरार हो गया। मामले की जानकारी के बाद जमुई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गए है। इसके साथ ही पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी चेक कर रही है। दिनदहाड़े हुए इस घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक नरेश शर्मा की पत्नी अहिल्या देवी गुरुवार को बैंक से पैसे निकालने अपने बेटे के साथ एसबीआई की बोधवन तालाब शाखा पहुंची थी।
महिला ने बताया कि कर्ज वापस करने के लिए मैं पैसे निकालने बैंक आई थी और मैंने बैंक से पांच लाख रूपये निकाले। इस दौरान दोनों मां बेटा बैंक परिसर से बाहर निकले और अहिल्या देवी हाथ में पैसों से भरा थैला लेकर खड़ी थी। जबकि उनका बेटा मोटरसाइकिल निकाल रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक उसके हाथ से पैसों से भरा थैला छीन लिया और लेकर शहर की तरफ भाग निकले। घटना के बाद महिला के द्वारा हो-हल्ला किया गया तथा थोड़ी दूर उनका पीछा भी किया गया, लेकिन अपराधियों को कुछ भी पता नहीं चल पाया।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट