बरहट(Jamui ), क्यूल जसीडीह रेल खंड पर स्थित कटौना हाल्ट के अप रेल पटरी पॉल संख्या 388/13 ,15 के बीच पुलिस ने रविवार की सुबह एक महिला की शव बरामद किया। जिसकी पहचान मलयपुर थाना के कटौना बिचला टोला निवासी बबली देवी पति मनोज शर्मा के रूप में हुई है। रेल पटरी पर एक महिला की पड़े होने की सूचना रेल कर्मियों के द्वारा जमुई जीआरपी व मलयपुर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मलयपुर थाना के एसआइ रवि कुमार, एएसआइ मनोज कुमार, पुलेंद्र कुमार यादव, सरफुद्दीन अंसारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने गांव के ही प्रकाश मल्लिक ,पिता हटोरी मल्लिक उर्फ गणेश मल्लिक, सन्नी मल्लिक पिता प्रकाश मल्लिक तथा प्रमिला देवी पति प्रकाश मल्लिक पर महिला को अगवा कर धारदार हथियार हथियार से हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक देने का आरोप लगाया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित प्रकाश मल्लिक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिया। जिसमें कि उसे गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपीत प्रकाश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के पति ने हत्या का मामला थाने में कराया दर्ज
मामले को लेकर मृतका के पति ने मलयपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि बीते दिन शनिवार को प्रकाश मल्लिक मेरे घर कुछ सामान लेने आया था। उस वक्त हम लोग घर में नहीं थे। जिसका फायदा उठाकर मेरी पत्नी के मोबाइल से अपने मोबाइल में फॉन कर नंबर ले लिया। उसके बाद से वह पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। यह बात मेरी पत्नी ने परिवार वालों को बताया ।इसके बाद इसकी सूचना हम मलयपुर थाना जाकर पुलिस को दिया ।जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस भेजकर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। तब गांव के सरपंच एवं कुछ ग्रामीण थाना पहुंच गांव की प्रतिष्ठा बताते हुए पंचायत में मामले को सुलझाने की बात कहते हुए दोनों के बीच समझौता करा दिया। इसके बाद पुलिस ने बांड भराकर आरोपी को छोड़ दिया ।रविवार की सुबह पीड़िता का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। बताया जाता है कि आरोपी प्रकाश मल्लिक अपराधिक प्रवृत्ति का है।
गांव शव पहुंचते ही परिजनों ने सड़क किया जाम
इस घटना से आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने मलयपुर गिद्धौर मुख्य मार्ग पर शव सहित बांस बल्ली रखकर जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपी पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने मांग करने लगा। इस दौरान लगभग 30 मिनट तक सड़क जाम रही। जिससे कि दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई।वहीं थानाध्यक्ष ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद उन्होंने न्याय उचित कार्रवाई करने भरोसा दिलाया तब जाकर जाम को हटाया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रकाश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कि पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया जाएगा ओर अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट