Jamui, शहर के कचहरी रोड स्थित श्री कृष्णा सिंह कॉन्प्लेक्स में खुले नए उपकरणों से सुसज्जित हाईटेक गोल्डन जिम का जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। जमुई जिलाधिकारी गोल्डन जिम का निरीक्षण करते हुए बारीकी से जिम में लगे कई उपकरणों की जानकारी ली एवं वहां उपस्थित लोगों को फिट रहने की सलाह भी दिए। मौके पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा जमुई शहर के युवा सजग हैं और सभी क्षेत्र में काफी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। डीएम ने कहा आज के युवा अपने फिटनेस के लिए काफी सजग हैं और उनके लिए यह गोल्डन जिम बेहतर अवसर है। यह अच्छी बात है कि आजकल विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है। बाजार क्षेत्र में इस तरह के जिम का विकास होना, जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। जिले वासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि आप सभी हेल्थ और फिटनेस के प्रति जागरूक हो और इस प्रकार के नए सुविधाओं का लाभ उठाएं।
Jamui Today News Desk