Jamui – आगामी 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री के हाथों रिमोट कंट्रोल के द्वारा कार्यारंभ कराए जाने को लेकर बुधवार को सीनियर डीईई संजीव कुमार ने जमुई रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान लोजपा( रा) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, बरहट प्रमुख रुवेन कुमार सिंह, चंदन सिंह सहित कई गणमान्य लोगों से मिलकर उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। मौके पर सीनियर डीईई संजीव कुमार ने प्लेटफार्म सहित परिसर का जायजा लिया। तथा कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने बताया की कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों की शामिल होने संभावना को देखते हुए स्टेशन परिसर में पंडाल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के स्वागत में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम में जमुई सांसद चिराग पासवान तथा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह सहित कई गणमान्य एवं जिले के आलाधिकारी के आने को लेकर भीआईपी व्यवस्था के लिए रेलवे स्टैंडकर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत जमुई स्टेशन का चयन होने पर स्टेशन के विकास के लिए केंद्र की सरकार ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए आवंटित कर दिया है। 06 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आन लाईन रिमोट कंट्रोल के जरिए जमुई रेलवे स्टेशन का कार्यारंभ करेंगे। स्टेशन को विकसित कर आधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। जिसमें न्यू स्टेशन बिल्डिंग,12 मीटर का फुट ओवरब्रिज,अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर फ्लैग पोस्ट तथा कैफेटेरिया तथा वेटिंग हाल, पार्किंग एरिया में वृद्धि , दिव्यांग सुविधा, प्रवेश द्वार का विकास, अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर लिफ्ट तथा रिशेपशन काउंटर को विकसित किया जाएगा । इस दौरान लोजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा एर्नाकुलम एक्सप्रेस के ठहराव की बात कही गई। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित, जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित रेलकर्मी मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट