बरहट – विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में जोरदार हो हंगामा किया। अनिशचितकालीन हड़ताल के नोवें दिन आशा कार्यकर्ताओं ने सुबह के 6 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट पहुंचकर मेन गेट को जाम कर दिया और कुरियर के साथ कोल्डचेन हैंडलर को भी अस्पताल के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया।इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हाय हाय ,स्वास्थ्य मंत्री हाय हाय, 1 हजार में दम नहीं 25 हजार से कम नहीं , नीतीश सरकार होश में आओ,आशा कार्यकर्ताओं की मांग पूरी करो जैसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।अस्पताल का मेन गेट बंद कर दिए जाने से टीकाकरण कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद पहुंचे और आशा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया ।प्रदर्शन कर रहे आशा कार्यकर्ताओं ने कहा की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को बल देने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग किसी भी काम में डियूटी लगा दी जाती है।इसके बावजूद भी आशा कार्यकर्ता सरकार के प्रोत्साहन राशि पर आश्रित है। महंगाई चरम सीमा पर है ।प्रोत्साहन राशि पर हम लोग को घर चलाना मुश्किल होती है।
वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि सरकार हमारी मांगों पर अभिलंब वार्ता करें। नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। मौके पर आशा कार्यकर्ता स्वीटी कुमारी,प्रेमलत्ता कुमारी ,उषा देवी, नीतू कुमारी सहित सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट