जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला नियोजनालय के द्वारा श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में एक दिवसीय रोजगार सह नियोजन मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। रोजगार सह नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र की 27 कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिस्म अलग-अलग पदों पर 2615 नियुक्तियां निकाली गई थी। मेले में चयनित उम्मीदवारों को सीधी भर्ती के तहत कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया।
मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला नियोजनालय द्वारा जिले के बेरोजगार युवक युवकों के लिए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार का रोजगार मेला ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करता है। रोजगार मेले में मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा जिले के युवक-युवतियों को मौके पर चयनित कर रोजगार के अवसर दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में कुल 1613 युवाओ का बायोडाटा प्राप्त हुए हैं जिसमें 472 युवाओं का चयन किया गया है।
इस अवसर पर उप निदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल भागलपुर भरत जी राम जिला नियोजन पदाधिकारी जमुई मोहम्मद तौसीफ क्याम, अजय कुमार वर्मा कनीय सांख्यिकी सहायक, श्री विनय शंकर डीआरसीसी प्रबंधक, शानू एमजीएनएफ जमुई , चीकू कुमार जिला कौशल प्रबंधक जमुई, जिला नियोजनालय जमुई के समस्त कर्मी एवं कौशल युवा केंद्र के संचालक द्वारा इस एक दिवसीय नियोजन मेला का सफल समापन किया गया।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट