जमुई में इन दिनों बालू लदे ट्रैक्टर की सड़क पर दबंगई आम बात हो गई है। ट्रैक्टर चालक सरेआम बाजार में तेज म्यूजिक बजाते हुए अवैध बालू की ढुलाई कर रहे हैं। जिले में आए दिन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से दुर्घटना की खबरें आती ही रहती हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं लगा होता है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर लगाए ट्रैक्टर चालक सड़कों पर दबंगई करते हुए तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को ले जाते हैं। इस पर ना ही पुलिस का ध्यान है, ना ही परिवहन विभाग का। ताजा मामला जमुई के माहिसौरी का है। जहां बालू के परिवहन में लगे ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को साइड देने के दौरान टक्कर मार दिया। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर दूर हट गया। लेकिन ट्रैक्टर चालक द्वारा मोटरसाइकिल को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
सीसीटीवी का वीडियो महिसौरी के गायत्री मंदिर रोड का है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि सामने से ट्रैक्टर आ रहा है, ट्रैक्टर को आता देखकर मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को साइड में कर लेता है। लेकिन उसी दौरान ट्रैक्टर चालक मोटरसाइकिल में टक्कर मार देता है। टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल से गिरकर थोड़ा दूर हट जाता है। लेकिन ट्रैक्टर चालक मोटरसाइकिल को दोबारा रौंदते हुए मौके से फरार हो जाता है। जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक कुछ दूर भागकर ट्रैक्टर का पीछा करता है, लेकिन तब तक मौके से ट्रैक्टर दूर चला जाता है।आपको बता दें कि पूरे जिले में अवैध बालू के परिचालन के लिए बालू माफियाओं द्वारा बिना नंबर की ट्रैक्टर का प्रयोग किया जाता है। जिसके वजह से दुर्घटना होने की स्थिति में ट्रैक्टर या ट्रैक्टर चालक को पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानी होती है। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टर चालकों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है। जिसके वजह से ट्रैक्टर चालक सरेआम बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड कर पूरे शहर में बालू का धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट