जमुई, जिला के खैरा प्रखंड स्थित गढ़ी डैम में जमुई और आसपास के इलाके के लोग काफी संख्या में पिकनिक मनाने और भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। लेकिन अब बिहार राज्य पर्यटन विभाग के द्वारा गढ़ी डैम को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा 10 करोड़ 78 लाख 83 हजार की राशि की स्वीकृति दी गई है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि गरही डैम को एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए इस योजना के अंतर्गत प्रवेश द्वार का निर्माण, बाउंड्री वॉल, चैन लिंक फेंसिंग, व्यूइंग प्वाइंट, रीक्रिएशनल जोन, गार्डन, नेचर स्पॉट, पिकनिक एरिया इत्यादि का निर्माण करने का कार्य किया जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि गरही डैम के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो जाने से यहां पर्यटकों के आवागमन में वृद्धि होगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे एवं रोजगार सृजन के साथ सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होने की भरपूर संभावना है। इस प्रकार के पर्यटक स्थल के निर्माण से राज्य के संस्कृति का प्रचार प्रसार राज्य एवं देश के स्तर पर भी बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां टॉयलेट, कैफेटेरिया की किचन, आउटडोर सीटिंग इत्यादि निर्माण का कार्य भी किया जाना है साथ ही साइट डेवलपमेंट जैसे पाथ-वे, सीढियां, रेलिंग एवं रैम्प का कार्य किया जाना है। योजना का क्रियान्वयन कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा किया जाएगा एवं कार्यकारी एजेंसी के द्वारा इस योजना को 18 माह में पूर्ण किया जाना है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क