सोनो (जमुई), पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है। पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन से 2493 लीटर देसी शराब के साथ वाहन के चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार किया है। शराब माफियाओं द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए पिकअप वाहन में शराब को छुपाने के लिए सेव की कई कार्टून लोड कर रखा था। मामले की जानकारी देते हुए राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर की ओर से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब को लाया जा रहा है।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात 10:30 बजे के करीब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार केहरी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह और बीएसएपी के जवानों द्वारा चकाई सोनो मार्ग पर बटिया के समीप सड़क पर नाकेबंदी की गई। कुछ समय पश्चात रात्रि 11:00 के आसपास चकाई की ओर से ब्लू रंग की अशोका लीलैंड गाड़ी आती दिखी जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से बलपूर्वक रोका गया। वाहन चालक और सहयोगी ने वाहन छोड़ भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद बीएसएपी के जवानों ने दोनो को धर दबोचा। छापेमारी दल द्वारा वाहन की तलाशी के पश्चात त्रिपाल के नीचे छुपा कर रखे गए विदेशी शराब की बड़ी खेप जप्त हुई। जिसमें मैकडॉवेल नंबर वन रिजर्व व्हिस्की की 44 कार्टून, मैकडॉवेल नंबर 1 सुपीरियर व्हिस्की की 174 कार्टून और इंपिरियल ब्लू व्हिस्की की 50 कार्टून बरामद हुई, जप्त किए गए शराब की कुल मात्रा 2493 लीटर बताई गई । शराब तस्करी में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत भेलवा घाटी थाना क्षेत्र निवासी नगो यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव और चकाई थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी राजकुमार यादव के पुत्र विकास कुमार यादव के रूप में की गई, तलाशी के दौरान अभियुक्तों से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जिसमें एक वीवो कंपनी और दूसरा टेक्नो कंपनी का है। अभियुक्तों पर बिहार एक्साइज प्रोहिबिशन एंड अमेंडमेंट एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट