बरहट – प्रखंड अंतर्गत के मलयपुर पंचायत के महादलित टोला विजय सागर निवासी वृद्ध व्यक्ति नारायण मांझी के लिए 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह यादगार बन गया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के मौजूदगी में तिरंगे की डोरी खींचते हुए उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि एक पल में आम से खास बन गए। अपनी बस्ती में झंडोतोलन कर राष्ट्रगान गाया तो इस अवसर पर मौजूद बच्चे, महिलाएं और पुरुषों का हुजूम आजादी के जश्न में डूब गया। झंडा फहराने बाद जिलाधिकारी के साथ उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश भी दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गांव के महिलाओं से गांव की समस्या से रूबरू हुए। वहीं महिलाओं ने बैंक से वृद्धा पेंशन राशि निकालने में हो रही परेशानी एवं बच्चों का आधार कार्ड नहीं रहने तथा जर्जर मकान में अपने बच्चों के साथ जीवन यापन करने में हो रही परेशानी से अवगत कराया। जिसे सुन जिलाधिकारी मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय को जर्जर भवन का रिपेयर तथा गांव में शिविर लगाकर आधार कार्ड एवं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। गांव की लोगों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी पंचायत के प्रखंड प्रमुख रूबेन कुमार सिंह तथा मुखिया अनीता देवी को एक सरकारी सामुदायिक भवन बनवाने निर्माण कराने का निर्देश दिए। बता दें कि पिछड़ेपन का दंश झेल रही महादलित बस्ती के नारायण मांझी के लिए वाकई यह गौरव का क्षण था। मौके पर सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ,अंचल अधिकारी रणधीर प्रसाद, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट