जमुई, जिला के अलीगंज प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल मिर्जागंज में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम विकास शिविर में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विकास शिविर में सरकारी योजनाओं से प्रखंड वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी विभाग, कृषि विभाग, जीविका, ग्रामीण बैंक समेत कई विभागों का स्टॉल लगाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री जमुई जिला अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिशेखर चौधरी, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में मिर्जागंज की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। विकास शिविर में कई लाभुकों को आवास योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, वृद्धा पेंशन जैसे कई योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। ग्राम विकास शिविर में लगाए गए स्टॉल पर ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं से मौके पर मौजूद अधिकारियों को अवगत कराया, ग्रामीणों के समस्याओं का शिविर में ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं जटिल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन भी प्राप्त किए गए, जिसका निष्पादन जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया गया।

ग्राम विकास शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने अलग-अलग काउंटर पर पहुंचकर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत होकर मौके पर ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा कराया। कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर ग्राम विकास शिविर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कुमार नेहरू के साथ मुमताज की रिर्पोट