जमुई, शहर स्थित बायपास रोड पर एक निजी भवन के कमरे से फर्जी राजस्व कार्यालय चलने का मामला सामने आया था। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी द्वारा छापेमारी कर फर्जी राजस्व कार्यालय के कमरे से भारी मात्रा में राजस्व विभाग से जुड़े जमीन की रसीद समेत कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे। मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लगातार लोगों द्वारा गुप्त सूचना मिल रही थी, कि जमुई के बाईपास रोड स्थित एक कमरे में जमुई अंचल कार्यालय के पैरेलल एक फर्जी कार्यालय चलाया जा रहा है।
उक्त कार्यालय में जमीन की जमाबंदी, जमीन की रसीद समेत कई कार्यो का संचालन किया जा रहा है। जिसमें राजस्व विभाग के एक कर्मचारी सिया शरण यादव की संलिपिता है। जिसके सह पर यह फर्जी कार्यालय चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना मिलने के बाद लगातार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त फर्जी कार्यालय पर नजर बनाए जा रहा था। मामले की पुख्ता जानकारी होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बीते 1 सितंबर को उक्त फर्जी कार्यालय में छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान फर्जी कार्यालय से एक कर्मचारी का डोंगल समेत कई दस्तावेज हुए बरामद
छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा छापेमारी के दौरान उक्त फर्जी कार्यालय से हजारों पेज के जमीन की रसीद समेत कई अहम दस्तावेज , लैपटॉप प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इसके साथ ही जमुई राजस्व कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी सिया शरण यादव का डोंगल भी बरामद किया गया है। सूत्र बताते हैं कि इसके साथ ही उक्त कार्यालय से एक लाल डायरी बरामद हुआ है। लाल डायरी में जमुई के कई भू माफियाओं समेत कई लोगों का फोन नंबर और डिटेल मौजूद है। छापेमारी के दौरान मौके से सदर थाना क्षेत्र के चौडीहा निवासी अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि अशोक यादव द्वारा उक्त फर्जी कार्यालय में जमीन की मापी, जमाबंदी और लगन की रसीद समेत कई कार्यो का निपटारा मोटी रकम लेकर किया जाता था।
एसडीओ अभय तिवारी ने थाने में कराया मामला दर्ज
इस मामले में जमुई थाना में कांड संख्या 541/23, आईपीसी की धारा 420, 467,468, 353 दर्ज किया गया है। इस मामले में एसडीओ ने बताया है कि जिले में इस तरह के फर्जी कार्यालय और काम को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंचल कार्यालय के कर्मचारी सिया सारण यादव पर भी आरोप का गठन किया जा रहा है, कर्मचारी पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जितने भी लोग शामिल है, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले में इस तरह के नेक्सस को पनपने नहीं दिया जाएगा। अगर किसी प्रखंड में इस तरह का मामला चल रहा है तो सूचना जरूर दें, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट