Jamui, देवघर से पूजा अर्चना कर वापस पटना लौटने के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लंबे अरसे के बाद एक बार फिर ट्रेन से यात्रा करते देखे गए। जिसे देखने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी बाबाधाम देवघर से पूजा कर जनशताब्दी ट्रेन के एसी कोच से वापस पटना लौट रहे थे। किंतु जनशताब्दी ट्रेन से लौटने की किसी भी राजद कार्यकर्ताओं को कानो कान खबर नहीं थी।
जैसे ही ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर आकर रुकी और लोगों जब यह पता चला कि लालू प्रसाद यादव और रावड़ी देवी इस ट्रेन से सफर कर रहे हैं। तभी स्टेशन परिसर में बैठे युवाओं की टोली एसी बोगी की ओर दौड़ गई और लालू ,राबड़ी की एक झलक पाने के लिए ट्रेन के एसी कोच के आगे जुट गई। वहीं आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस के कड़ी सुरक्षा रहने के कारण कोई भी लालू प्रसाद यादव से मिल नहीं पाया। इस दौरान करीब 2 से 3 मिनट तक जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी रही।
राजद सुप्रीमो और राबड़ी देवी से नहीं मिल पाने के बाद युवाओं ने एसी कोच के खिड़की से सटकर सेल्फी लेते हुए देखे गए। इस दौरान कई युवाओं ने लालू यादव और रावड़ी देवी के कई फोटो मोबाइल में कैद कर लिए। ट्रेन के अंदर से ही लालू प्रसाद यादव हाथ हिलाकर इशारा भी किया। लालू प्रसाद यादव के द्वारा हाथ हिलाकर इशारा करने के बाद युवाओं में जोश देखा गया। इस दौरान लालू ,राबड़ी देवी के साथ जयप्रकाश यादव भी देखें गए।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट