जमुई , जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ किया गया। यह अभियान आज से 02 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत आज से जमुई के हर पंचायत के हर एक घर तक स्वच्छता का अलख जगाना है, हर घर से कूड़ा का उठाव, उसका उचित निपटान के साथ साथ लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। ग्रामीण विकास विभाग एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा जिले के सभी पंचायतों में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की शुरूआत शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में डीएम अवनीश कुमार सिंह, डी डी सी शशि शेखर चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 का संचालन किया जा रहा है जिसका शुक्रवार को जिले के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में शुरुआत की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित तमाम जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि जमुई जिला हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है साथ ही स्वच्छता के मामले में भी जिले की उपलब्धि बेहतर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के महत्व को हम सभी को समझना होगा। जब तक हम इसके महत्व को नहीं समझेंगे एवं इसे नियमित दिनचर्चा में शामिल नहीं करेंगे तब तक इसके लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते हैं। इस दौरान दो अक्टूबर तक हर पंचायत में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान के तहत 17 दिनों तक कचरा मुक्त भारत पर आधारित गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने विभिन्न पंचायतों के मुखिया सहित अन्य जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग सरकार के इस अभियान को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। बताते चलें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 दिनों तक जिले के 152 पंचायतों के 1310 गांवों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता विशेष गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जारी निर्देश के अनुसार इस अभियान के तहत प्रतिदिन एक गांव का चयन किया जाएगा जहां निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए जमुई स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जमुई,जिला सलाहकार राकेश कुमार, जिला सलाहकार SLWM, जिला समन्वयक,प्रखंड समन्वयक पंचायत से आए हुए मुखिया गण उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क