बरहट -मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पेट्रोल पंप के पास बुधवार को झाड़ियों से एक ट्रक मिस्त्री की लाश बरामद की गई है। मिस्त्री के मुंह से ब्लड व झाग निकल रहा था। संभावना जताई जा रही है कि मिस्त्री की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के गिरीडीह जिला के पेंडरी गांव के कैलाश राणा के रूप में की गई है।शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी मिलते ही मलयपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दे दी गई है। इधर सूचना के बाद परिजन गिरिडीह से जमुई के लिए निकल गए है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक मिस्त्री के रिश्तेदार पिंटू राणा ने बताया की वह मंगलवार बीती रात करीब 1 बजे मेरे रूम पर खाना खाने के लिए आया था और रात में ही शौच करने के लिए कह कर चला गया। सुबह जब वह चाय नाश्ता करने मेरे रूम पर नही पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। काफी देर के बाद बुधवार तीन बजे उसकी लाश झाड़ियों में पड़ा मिला। रिश्तेदार पिंटू राणा ने बताया की वह करीब पांच साल से गैराज में काम कर रहा है। मृतक भी कुछ दिनों से दूसरे गैराज में काम कर रहा था। पिंटू राणा ने बताया की रिश्ते में कैलाश राणा मम ससुर लगते है। वह दूसरे गैराज में काम करते थे,जिसकी दूरी लगभग आधा किलो मीटर होगी। इसलिए हर रोज चाय नाश्ता करने के लिए हमारे पास आया करते थे।
इस मामले में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मिस्त्री की मौत हार्ट अटैक होने से लगती है ।मृतक के मुंह से ब्लड और झाग निकला हुआ था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर न्यायोचित कारवाई करेगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट