सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के तहत 300 स्कूली बच्चों को सिखाया जाएगा तैराकी
Jamui, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देश पर बरहट प्रखंड के कटौना बिचला टोला में स्थित एक तलाव में सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अवनीश कुमार सिंह ,एडीएम सत्येंद्र मिश्रा , जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक ,सीओ रणधीर प्रसाद ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 06 से 18 बर्ष के स्कुली बच्चों को 12 दिनों तक तैराकी का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए पटना व कटिहार जिले के अनुभवी ट्रेनर को बुलाया गया है।
ट्रेनरों के द्वारा 3 सौ स्कुली बच्चों को तैराकी सिखा कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। अगर कभी विषम परिस्थिति आए तो उसे समय प्रशिक्षण प्राप्त यह बच्चे लोगों की मदद भी करेंगे ।इससे बच्चों की प्रतिभा में भी निखार आएगी ।प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। तैराकी के तैराकी के प्रशिक्षण प्राप्त करने आए स्कूली बच्चों में उत्साह देखा गया। 12 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित मुखिया कपिल देव प्रसाद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिर्पोट