बरहट – जमुई रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित ठहराव नहीं मिलने का मामला अब तूल पकड़ते जा रही है। सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी लेबर सेल के जिला अध्यक्ष बच्चु तांती ने कहा की जमुई रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं देना जिला के लोगों के साथ क्रूर मजाक है। सीमावर्ती इलाके के सैकड़ो लोग नितदिन विभिन्न ट्रेन पकड़ने के लिए जमुई स्टेशन आते हैं। जिससे की लखीसराय जसीडीह स्टेशन से जायदा जमुई स्टेशन से सरकार को राजस्व जाती है तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के में भी जमुई स्टेशन शामिल है। इसके बावजूद भी जमुई स्टेशन पर ठहराव नहीं देना ये कही से उचित नहीं है। उन्होंने कहा की ट्रायल रन के दौरान जमुई रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया ।इस दौरान कई वार जमुई में ट्रेन लगी भी उसे जिला के लोग काफी खुश थे।इसके बावजूद आखिर ऐसी क्या वजह हुई जो रेलवे ने समय सारणी से जमुई स्टेशन का नाम हटा दिया। जिससे की रेलवे ने जिला के लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे यहां के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर जल्द वंदे भारत ठहराव जमुई में नही किया गया तो बड़ी आंदोलन किया जाएगा।इधर समाज सेविका खुशबू कुमारी ने कहा पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लखीसराय स्टेशन पर नियमित ठहराव किया गया है। प्रत्येक दिन जमुई रेलवे स्टेशन से सरकार को 3 लाख से अधिक राजस्व जाती है । ऐसे में जमुई रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं किया जाना राजनीतिक साजिश प्रतीत हो रही है। रेलवे किया निर्णय जिला के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सांसद चिराग पासवान सहित रेलवे के पदाधिकारी से जमुई रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव देने की अपील की है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट