वज्रपात का अलर्ट मैसेज आने पर किसी भी सूरत में घर से बाहर न निकले
चकाई, चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत के रुपए गांव में दो दिन पूर्व क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे किशोर की बज्रपात से मौत होने और दो युवकों के घायल होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सीओ राकेश रंजन ने प्रखंड के लोगों से अपील की है कि मोबाइल में बज्रपात से संबंधित अलर्ट मैसेज आने पर किसी भी सूरत में घर से बाहर न निकले। अत्यधिक जरूरत पड़ने पर घर से निकले। लेकिन हमेशा सतर्क रहें। वज्रपात होने की आहट आते ही जमीन पर तुरंत सो जाएं। बज्रपात का अलर्ट मैसेज मोबाइल पर आने के बावजूद भी लोग बेपरवाह होकर घर से निकल रहे है। मवेशी चरा रहे हैं , खेती कर रहे है, क्रिकेट खेल रहे हैं यह काफी दुखद है।
पिछले दो-तीन सालों में चकाई प्रखंड में बड़ी संख्या में बज्रपात से लोगों की मौत हुई है। इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इसमें पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी की भूमिका महत्वपूर्ण है । वह खुद भी अपने स्तर से लोगों को जागरूक करेंगे। आपदा विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है ताकि भविष्य में इंसुलेटर और तड़ित चालक लगाकर बज्रपात की घटना से पूर्व लोगों को विशेष अलर्ट जारी किया जा सके। उन्होंने कहा कि रुपए गांव में युवक की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो सालों में चकाई प्रखंड में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है जो काफी दुखद है।
चकाई से विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट