बरहट – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चे के साथ जनप्रतिनिधि सहित पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से हाथ में झाड़ू लेकर श्रमदान में भाग लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए दोबटिया बाजार सहित चौक चौराहों पर झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पश्चात बच्चे बरहट पंचायत के कुम्हारवा नदी घाट पहुंचे जहां की मुखिया जितनी देवी और स्वच्छता कर्मियों के साथ मिलकर उक्त घाट पर साफ सफाई की ।
मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट के प्राचार्य हिमांशु शेखर मंडल ने बताया की महात्मा गांधी के जयंती से पहले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है। इसलिए स्वच्छता ही स्वच्छ उत्कृष्ट भविष्य की शुरुआत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। पॉलीथिन ,प्लास्टिक का उपयोग ना करें।वहीं उन्होंने गंदगी से होने होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार पूर्वक से लोगों को जानकारी भी दिए।
इस दौरान मुखिया जितनी देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान जोर शोर से चलाई जा रही है।स्वच्छता हमारे जीवन में अतिआवश्यक होती है। स्वच्छता ही सुंदरता को और अधिक बढ़ाती है। यदि हमारे आसपास स्वच्छता होगी तो बीमारियाँ भी अपने आप ही कम हो जाती है।पंचायत स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सबों की जिम्मेवारी है।पंचायत तभी स्वच्छ और सुंदर हो पाएगी,जब पंचायत के सभी लोग कचरा इधर-उधर ना फेंक कर स्वच्छता कर्मी को देंगे। उन्होंने पंचायत के लोगों से एक-एक पौधा लगाने,कचरा मुक्त वातावरण बनाना तथा खुले में सोच नहीं जाने की अपील की।
वहीं थाना अध्यक्ष एके आजाद ने कहा की हम सभी इस देश के जिम्मेदार नागरिक है ,और हमारा यह कर्तव्य है की जैसे हम अपने घर के साफ सफाई रखते हैं ,ठीक उसी तरह आसपास का भी साफ सफाई रखें। अक्सर देखा जाता है की लोग अपना कूड़ा-कचरा सड़कों पर फेंक देते है। सार्वजानिक स्थानों पर भी कचरा पड़ा रहता है। इसलिए प्रतीत होता है लोग स्वच्छता के महत्व को भूल गए है। कार्यक्रम के मौके पर पंचायत सचिव सकलदेव पंडित ,समाजसेवी बिट्टू यादव, फौदारी मांझी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट