मृतक पंच क्रिस्टो सिंह का फाइल फोटो
जमुई, जिले के खैरा थाना क्षेत्र के भंडरा गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी डंडे और ईट के प्रहार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक बुजुर्ग गांव में पंच के पद पर था। मृतक बुजुर्ग की पहचान भंडरा गांव निवासी 60 वर्षीय पंच क्रिस्टो सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है की पिटाई के दौरान ही बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। इस मामले में मृतक बुजुर्ग क्रिस्टो सिंह के पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव में पंच क्रिस्टो सिंह चंदन मांझी को गांव में शराब बेचने से मना करने के लिए उसके घर गया था। वही दोनों के बीच तीखी बहस हो गई, इसी दौरान चंदन मांझी और उसके साथ 10 आदमी मिलकर लाठी डंडे और ईट से हमला कर दिया। हमले में मौके पर ही मेरे पिता की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है। पंच की हत्या करने के बाद गांव से चंदन मांझी और उसका परिवार फरार बताया जा रहा है।
सदर अस्पताल में शव के साथ मृतक के परिजन
वही इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि भंडरा गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग क्रिस्टो सिंह की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि कर्मा त्यौहार के दौरान बांस गड़ने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसमें आरोपी चंदन मांझी और उसके पिता भोली मांझी द्वारा ईट से क्रिस्टो सिंह पर प्रहार किया गया था। ईट से चोट लगने की वजह से क्रिस्टो सिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की सही वजह पता चल पाएगा। परिजनों के आरोप को देखते हुए सभी पहलुओं पर पुलिस विस्तृत अनुसंधान करेगी।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट